• Mon. Mar 27th, 2023

कार्यकर्ताओ को बोले CM खट्टर किसानों के खिलाफ उठा लो लट्ठ, कर दो हिसाब , आगे मैं देख लूंगा

CM Khattar told the workers, take up the log against the farmers, do the calculations, I will see further

अलख हरियाणा हरियाणा डॉट कॉम || हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल का क्या ये ब्यान आपको हैरत में डाल देगा । बीजेपी किसान मोर्चे की मीटिंग में आये सीएम मोहर लाल खट्टर ने अपने कायर्कर्ताओं को तीन कानूनों की खिलाफत करने किसाओं से भिड़ने का इशारा कर रहे हैं। साफ़ साफ़ कह दिया कि जहाँ जहाँ आंदोलन सक्रियता ज्यादा है वहां वहां अपनी टीम बनाओं और लट्ठ उठा लो , बाकी दो चार महीने की जेल भी हो जाए तो इस मीटिंग से ज्यादा ही सीखकर आएंगे। आपका नाम इतिहास में लिखे जाएगा। कोई दिक्क्त नहीं है बाकी वो हैं ना।

https://www.youtube.com/watch?v=cljPPq2kjlQ

मनोहर लाल खट्टर अपने ब्यान में साफ़ साफ़अपने कार्यकर्ताओं को उन किसानों के खिलाफ भड़का रहे हैं जो किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है. इशारों में कह रहे है तुम भी उठा लो बाकी पीछे कुछ हो गया तो वो हैं ना। मुखिया मनोहर लाल को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए और उनको पता होना चाहिए कि प्रदेश में शांति से लेकर सुरक्षा करने तक उनका ही जिम्मा है लेकिन उनका इस तरह का ब्यान गैरजिम्मेदाराना है। ऐसे बयानों से सीएम जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस बात का ख्याल रखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *