अलख हरियाणा हरियाणा डॉट कॉम || हरियाणा के मुखिया मनोहर लाल का क्या ये ब्यान आपको हैरत में डाल देगा । बीजेपी किसान मोर्चे की मीटिंग में आये सीएम मोहर लाल खट्टर ने अपने कायर्कर्ताओं को तीन कानूनों की खिलाफत करने किसाओं से भिड़ने का इशारा कर रहे हैं। साफ़ साफ़ कह दिया कि जहाँ जहाँ आंदोलन सक्रियता ज्यादा है वहां वहां अपनी टीम बनाओं और लट्ठ उठा लो , बाकी दो चार महीने की जेल भी हो जाए तो इस मीटिंग से ज्यादा ही सीखकर आएंगे। आपका नाम इतिहास में लिखे जाएगा। कोई दिक्क्त नहीं है बाकी वो हैं ना।
मनोहर लाल खट्टर अपने ब्यान में साफ़ साफ़अपने कार्यकर्ताओं को उन किसानों के खिलाफ भड़का रहे हैं जो किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है. इशारों में कह रहे है तुम भी उठा लो बाकी पीछे कुछ हो गया तो वो हैं ना। मुखिया मनोहर लाल को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए और उनको पता होना चाहिए कि प्रदेश में शांति से लेकर सुरक्षा करने तक उनका ही जिम्मा है लेकिन उनका इस तरह का ब्यान गैरजिम्मेदाराना है। ऐसे बयानों से सीएम जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस बात का ख्याल रखना चाहिए