• Sat. Apr 1st, 2023

किसान नेता कमल सिंह मांढी के निधन पर शोक जताया

Byalakhharyana@123

Jun 4, 2021

किसान नेता कमल सिंह मांढी के निधन पर शोक जताया

किसान संघर्ष समिति संयोजक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलसिंह मांढी का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। वह पिछले 50 वर्षो से किसान आंदोलनों की अगुवाई की। उनके निधन पर अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाकियू व किसान संघर्ष समिति के झंडे के साथ उनको अंतिम विदाई दी।

मांढी निवासी कमल सिंह गांव के सरपंच तथा मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बनने के बाद लगातार 50 वर्ष से किसान आंदोलनों में शामिल रहे क्षेत्र में 26जनवरी के दिल्ली आंदोलन के प्रचार टीमों से देर रात्रि वापस लौटे और सुबह के समय अचानक सीने में दर्द महससू हुआ और स्वर्ग सुधार गए वह 88 वर्ष के थे तथा उनके निधन पर क्षेत्र के राजनैतिक सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक जताया। संयुक्त किसान मोर्चा के झंडे के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। उनके निधन पर पूर्व विधायक सुखविंद्र, श्योराण खाप अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह बेरला, महंत प्रेमनाथ सिधनवां, आम आदमी मध्य जोन संयोजक राकेश श्योराण, कपिल श्योराण, रामभगत श्योराण, कमल प्रधान, इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, फोगाट खाप अध्यक्ष बलवंत नंबरदार, प्रवक्ता शमशेर सिंह, सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी, रणधीर घिकाड़ा, डा. विजय सांगवान, कामरेड ओमप्रकाश, पीआरडीबी बैंक के पूर्व सीईओ, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, मा. रघुबीर श्योराण, फौगाट खाप अध्यक्ष बलवंत फौगाट, शमशेर सिंह, नरसिंह डीपी, मोतीराम जांगड़ा, आनंद शास्त्री, सरपंच अजीत सिंह, प्रकाश पहलवान, हरपाल भांडवा, केन्द्रिय बैंक के पूर्व चेयरमैन संदीप, देशराज भांडवा, ऋषिराम भांडवा, रविंद्र गोपी, सिंटी बाढड़ा, सरपंच चतरसैन, पूर्व सरपंच दिलावर सिंह आदि ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *