रोहतक पुलिस ने गांव भराण के शराब ठेका के सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमलें की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पुछताछ की गई। आरोपी का आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना महम निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि गांव भराण में शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकर करने वाले संतोष पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सेखपुरा जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर अभियोग संख्या 522/2020 अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संतोष करीब तीन महीने से गांव भराण स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। दिनांक 07.11.2020 को रात करीब साढे 11 बजे तीन युवकों ने शराब ठेका पर आकर शराब की बोतल मांगी। शराब ठेका बन्द होने के कारण संतोष ने शराब देने से मना कर दिया। युवको ने ठेका के शटर के नीचे से सेल्समैन पर तीन गोली चला दी। सेल्समैन ने अपनी जान बचाई तथा शोर मचाया। तीनों युवक मौके से फरार हो गए। मामलें की जांच उप.नि. हरपाल सिंह द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 22.11.2020 को आरोपी मंजीत पुत्र रमेश निवासी गांव भराण को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी अंकित व अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में अंकित ने सेल्समैन पर गोली चलाई थी। फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।