• Mon. Mar 27th, 2023

डॉ रोहित बंसल को मिला एक्सीलेंस इन टीचिंग अवार्ड

Byalakhharyana@123

May 18, 2021

वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ रोहित बंसल को एक्सीलेंस इन टीचिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह अवार्ड दिल्ली के एज इंडिया पब्लिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित  एज इंडिया टाइम्स अवार्ड्स समारोह में दिया गया। कोविड 19 की वजह से अवार्ड सेरेमनी का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया । 
यह अवार्ड डॉ रोहित को शैक्षणिक योग्यता, तजुर्बा, कोशल आव्यूह, डोमेन विशेषज्ञता एवम प्रेजेंटेशन के आधार पर दिया गया। शिक्षा के  क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने वाले देश भर के 28 शिक्षकों को अवार्ड से नवाजा गया।
समारोह में डॉ क्रिस्टिना लील, यूनिवर्सिटी ऑफ मिन्हों, पुर्तगाल एवम डॉ ज्ञानलुका मातरोचि, यूनिवर्सिटी ऑफ रोम, इटली ने बतौर विशिष्ट स्पीकर अपने विचार रखे। डॉ रोहित ने कहा कि इस तरह के अवॉर्ड आपको भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *