Plak alanlarnakliyatnakliyatwww.bebek.babyantika alanlarizmir escort
  • Tue. May 30th, 2023

प्रत्येक मतदाता की जागरूक्ता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक: शंभु राठी

Byalakhharyana@123

Jun 4, 2021
बाढड़ा |प्रत्येक मतदाता की जागरूकता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। यह बात राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसडीएम शंभू राठी ने कही। 
श्रीराम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र का राष्ट्रीय मतदाता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्वाचन-पंजीयन अधिकारी एंव एसडीएम बाढड़ा शंभू राठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ मतदाताओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। कादमा के पितराम, दगड़ौली के रणधीर सिंह, कान्हड़ा से दयानंद व प्रभुराम को वरिष्ठ मतदाता के तौर पर स्मृति चिह्न देकर के एसडीएम बाढड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर बाढड़ा विधानसभा के 42 बीएलओ, सुपरवाइजर व कंप्यूटर अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि बीएलओ केवल मत बनवाने तक खुद को सीमित न करके अपने बूथ के प्रत्येक मतदाता को जागरूक बनाने का लक्ष्य लेकर के चले। एसडीएम द्वारा सभी को शपथ दिलवाते हुए कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक मतदाता के लिए महत्वपूर्ण है।  इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए शमशेर सिंह और अमित जाखड़ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पल भर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है। कार्यक्रम में मंच संचालन हरपाल आर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्राचार्य रोशनलाल, धर्मबीर, राकेश फौगाट, सोमबीर, धर्मेंद्र, मुकेश कुमार, राजेश सोनी, सविता, नीलम बीएलओ समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

istanbul escortporno izleescort izmirankara escortHacklink satın aleryaman escortsultanbeyli escortankara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortdemetevler escorteryaman escortçeşme escortbodrum escortbodrum escort