दिनदहाड़े बिलासपुर-तावड़ू रोड़ पर स्थित मितसूबा कंपनी के एचआर हेड दिनेश शर्मा का मोटर साइकिल सवारों ने गोली मार दी। दिनेश को रॉक लैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी के सहायक मैनेजर ने बताया कि रोजमर्रा की तरह दिनेश अपनी गाड़ी से कंपनी आ रहा था। बिलासपुर से आगे निकलते ही मोटरसाइकिल सवारों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर गोली दाग दी। दिनेश को गोली गर्दन में लगी है। घायल अवस्था में दिनेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी है।