क्या BJP छोड़ देंगे कुलदीप बिश्नोई? X पर कही ये बड़ी बात
रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद उनके प्रचार से पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने किनारा कर लिया है।
जिसके बाद कुलदीप बिश्नोई की सोशल मीडिया पर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज होती नजर आई। जिसे लेकर कुलदीप बिश्नोई ने खुद रूख साफ किया।
कुलदीप बिश्नोई ने प्लैटफॉर्म X पर लिखा कि, सोशल मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है।
मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्त्ता बनकर काम किया है और आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूँगा।