Anarkali Suit Designs :एक्ट्रेस लुक के लिए शादी में कैरी करें अनारकली सूट के ये डिजाइंस
आज हम आपको अनारकली सूट्स की कुछ ऐसी ही डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप वेडिंग के अवसर पर पहनने के लिए अपने लिए भी रीक्रिएट करा सकती हैं।
अगर आपके पास ऐसे अनारकली सेटी हैं, तो आप इन्हें दोबारा से रीक्रिएट करने के लिए रेशम की एंब्रॉयडरी करवा सकती हैं या आप इन पर गोल्डन जरी और स्टोन वर्क करा सकती हैं।
चौड़े गोटे वाले अनारकली कुर्ते आजकल फिर से काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसके साथ आप डिजाइनर दुपट्टे कैरी कर सकती हैं, जो आपके सूट को कॉम्प्लीमेंट करते हुए होंगे।
चटापट्टी आर्ट लखनऊ की बहुत ही पुरानी और प्रसिद्ध आर्ट है, जिसे फैशन इंडस्ट्री ने खुले हाथों से अपनाया है। इसे आप लॉन्ग या शॉर्ट जैसा आप चाहें वैसा रख सकती हैं और इसके साथ अफगानी सल्वार या चूड़ीदार सलवार सबसे ज्यादा अच्छी लगती है।
शॉर्ट अनारकली ने बहुत ही खूबसूरती से इसने कम बैक किया है। आप हैवी शॉर्ट अनारकली कुर्ती अपने लिए स्टिच करा सकती हैं और इस पर आप आरी जरदोजी वर्क या रेशम का वर्क करवा सकती हैं।