Hina Khan के लुक ने लूटी लाइमलाइट ,तस्वीरें देख फैंस हुए फ़िदा
खूबसूरत हसीना हिना खान एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट लूटती हुई नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों में, हिना खान किसी ब्यूटी क्वीन की तरह पोज देती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
इन फोटोज में हिना खान किसी इनडोर सेटअप में ये फोटोशूट करवाती हुई नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में हिना खान क्रीम कलर की ब्रालेट और फ्लोर टचिंग स्कर्ट में काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं, साथ ही हिना ने मैचिंग ब्लेजर भी कैरी किया है।
फोटोज में हिना खान कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज देती हुई नजर आ रहीं हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने इन्हें कैप्शन दिया मूड डिस्को ।
हिना खान की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस सो ब्यूटीफुल, प्रिटी, परफेक्ट लुक, माशा अल्लाह, ब्यूटी और सो कूल जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
हिना खान क्रीम कलर की ब्रालेट और फ्लोर टचिंग स्कर्ट में काफी गॉर्जियस लग रहीं हैं,