ईशा अंबानी मेट गाला 2024 में फूलों से सजे गाउन में आई नज़र , लगीं बला की खूबसूरत
बिजनेस वुमन ईशा अंबानी मेट गाला 2024 की रेड कार्पेट पर खूबसूरत आउटफिट पहने नजर आई
ं।
बिजनेस वुमन ईशा अंबानी मेट गाला 2024 की रेड कार्पेट पर खूबसूरत आउटफिट पहने नजर आई
ं।
उनका लुक विदेशी हसीनाओं पर भी भारी पड़ता दिखा। जाने ईशा के लुक में क्या-क्या खास है।
इन फोटोज में आप देख सकते हैं उनके आउटफिट को फूलों, तितलियों और ड्रेगनफ्लाई से सजाया गया है।
बता दें कि एक्ट्रेस की इस ड्रेस को बनने में 10 हजार से ज्यादा घंटे लगे हैं।
मेट गाला थीम के हिसाब से उनका ये आउटफिट मैच हो रहा था। उनके गाउन पर फ्लोरल लुक ड्रेस को ड्रीमी टच दे रहा था।