- Home
- खबर जिल्यां तै
- चरखी दादरी
जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक टीम ने 25000 रुपए के ईनामी बदमाश को किया काबू
alakh haryana
30 Dec 2020
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक टीम ने प्रभारी उप निरीक्षक नर सिंह के नेतृत्व में 25000 रुपए के ईनामी बदमाश हंसावास कलां थाना बाढ़डा जिला भिवानी निवासी मुकेश उर्फ प्रेम को बस स्टैंड हिसार से काबू किया गया है ।
जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक टीम उप निरीक्षक नर सिंह के नेतृत्व में गस्त के दौरान स0 उ0 नि0 रोहतास कुमार, मु. सि. प्रदीप कुमार,सि. अनिल कुमार ,सि. फुल कुमार के साथ बस स्टैंड हिसार मौजुद थे कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सुचना दी कि जो लडका बस अडडा हिसार अन्दर कि तरफ से पैदल-पैदल आ रहा हैं य़ह मुकेश गांव हंसावास कलां का हैं और ईनामी बदमाश हैं । सूचना विश्वसनीय होने पर बस स्टैंड में सामने से आते लड़के को बिना किसी देरी के स0 उ0 नि0. रोहतास कुमार ने साथी मुलाजमान कि सहायता से काबु करके नाम पता पुछा तो अपना नाम हंसावास कलां जिला भिवानी निवासी मुकेश उर्फ प्रेम बतलाया। नियमानुसार तलाशी लेने पर हंसावास कलां जिला भिवानी निवासी मुकेश उर्फ प्रेम की पैंट की जेब से एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोर 2 रौदं जिन्दा 32 बोर सहित मिला। बरामद अवैध रिवॉल्वर 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर हंसावास कलां जिला भिवानी निवासी मुकेश उर्फ प्रेम के खिलाफ थाना शहर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक टीम ने 25000 रुपए के ईनामी बदमाश को किया काबू
25000
जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक टीम ने 25000 रुपए के ईनामी बदमाश को किया काबू
Thumb_pol-2194.jpg