- Home
- गुरुग्राम.
Haryana में जंगलराज || भयानक तस्वीर भोंडसी की || हे चौकीदार आप कहाँ थे ?
होली में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पुलिस के दावे खोखले साबित हो गए, जब
कल शाम भोंडसी के भूपसिंह नगर इलाके में एक मामूली बात पर कहासुनी के बाद
30 से 35 दबंगों ने घर में घुस कर एक शख्स को बुरी तरह पीटने के बाद खूनी
की होली की खतरनाक वारदात को अंजाम दिया.पुलिस के अनुसार मुस्लिम परिवार के
कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर ही क्रिकेट खेल रहे थे.
बस यही बात दबंगों को नागवार गुजरी और देखते ही देखते 30 से 35 बदमाशों ने
शाहिद को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. घर की लड़कियां, बच्चे, महिलाएं
चीखती रहीं चिल्लाती रहीं लेकिन दबंगों पर तो जैसे शराब का नशा इस कदर हावी
था कि वो शाहिद को तब तक पीटते रहे जब तक शाहिद बेहोश नहीं हो गया.
बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत पर दर्जन भर लोगों के
खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि लाठी
डंडों, तलवारों से लैस शराब पिए दबंग, एक युवक को बेरहमी से तरह पीटते नजर आ
रहे हैं. तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक उस युवक के साथ पत्थरबाजी और मारपीट
कर रहे थें. यह खौफनाक घटना साइबर सिटी गुरुग्राम के भोंडसी इलाके की है
जहां शराब के नशे में धुत दबंगों ने मामूली सी कहासुनी पर एक परिवार पर
लाठी डंडों और तलवार आदि हथियारों से हमला बोल दिया.
कानून से बेखौफ इन बदमाशो ने इस परिवार के घर में घुस खूनी होली का तांडव
खेल डाला और परिवार की महिलाओं, बच्चों और लड़कियों को तकरीबन 2 घंटे तक घर
के ऊपर बंधक बनाए रखा. मामले का वीडियो परिवार के किसी सदस्य ने ही बनाया
है. जिसमें यह पूरी खौफनाक वारदात कैद हो गई है और इस वीडियो में कानून को
धत्ता समझने वाले गुंडों के चेहरे भी क़ैद हो गए. लेकिन यह तमाम सुबूतों और
चेहरों की पहचान के बावजूद पुलिस तफ़्तीश और गिरफ्तारी का दावा करने तक
सीमित है.
शमशेर सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस) के मुताबिक पुलिस ने धारा
307,452,427,506 के तहत दर्जन भर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और
मामले की तफ्तीश जारी है.
बता दें कि इस बार की होली में हुड़दंगियों से निपटने और पुलिस पेट्रोलिंग
के दावे तो पुलिस के द्वारा किये गए थे, लेकिन इन दावों की हकीकत खोलती
दबंगो की तस्वीरों ने मिलेनियम सिटी की कानून व्यवस्था की पोल जरूर खोल कर
रख दी है.
Alakh Haryana Tv
होली में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पुलिस के दावे खोखले साबित हो गए, जब कल शाम भोंडसी के भूपसिंह नगर इलाके में एक मामूली बात पर कहासुनी के बाद 30 से 35 दबंगों
हे चौकीदार आप कहाँ थे, भोंडसी कांड, भयानक तस्वीर भोंडसी की, Haryana में जंगलराज
Haryana में जंगलराज || भयानक तस्वीर भोंडसी की || हे चौकीदार आप कहाँ थे
https://i.ytimg.com/vi/zJoQUhNTZZc/hqdefault.jpg
Mar 19 2019
Jun 15 2018
Jun 07 2018
Jun 07 2018
Jun 06 2018
Jun 06 2018