✈️ महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास बनेगा IMC, 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
✅ 4680 करोड़ की लागत, दो चरणों में होगा विकास
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास 2988 एकड़ में Integrated Manufacturing Cluster (IMC) स्थापित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NICDC) के संयुक्त प्रयास से तैयार किया जाएगा, जिस पर कुल अनुमानित लागत 4680 करोड़ रुपये होगी।
🔧 देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्लस्टर्स में शामिल होगा हिसार का IMC
भारत सरकार के अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (AKIC) के तहत यह क्लस्टर सात राज्यों में बन रहे छह औद्योगिक टाउनशिप्स में सबसे बड़ा होगा। IMC को दो चरणों में विकसित किया जाएगा और यह देश के शीर्ष औद्योगिक हब में शामिल होगा।
💼 32 हजार करोड़ का निवेश, 10 हजार नौकरियों की उम्मीद
बैठक में बताया गया कि परियोजना के पूरी तरह विकसित होने के बाद लगभग ₹32,000 करोड़ का निवेश संभावित है। इससे 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे प्रदेश की आर्थिक तरक्की और युवाओं के भविष्य को मजबूती मिलेगी।
🚰 आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर: सड़कों से लेकर एसटीपी तक सबकुछ
इस इंडस्ट्रियल क्लस्टर में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जाएगी—
-
चौड़ी सड़कें
-
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
-
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (STP)
-
बिजली, जल आपूर्ति और डिजिटल नेटवर्किंग की आधुनिक व्यवस्था
🤝 MoU पर जल्द होंगे दस्तखत, विदेशी कंपनियों को भी बुलावा
हरियाणा सरकार और NICDC के बीच जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा। सीएम सैनी ने अधिकारियों को तेजी से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को भी निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
🧭 एयरपोर्ट से नजदीकी: उद्योगों को मिलेगा स्ट्रैटेजिक फायदा
हिसार में चिन्हित कुल 7200 एकड़ भूमि में से 4212 एकड़ एयरपोर्ट क्षेत्र के लिए है, जबकि 2988 एकड़ में यह IMC बनेगा। एयरपोर्ट से नजदीकी की वजह से उद्योगों को लॉजिस्टिक और सप्लाई चेन में जबरदस्त फायदा होगा।
🚛 नांगल चौधरी में लॉजिस्टिक हब भी बना रहा NICDC
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के तहत हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में 886 एकड़ में Multi-Modal Logistics Hub भी विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेश को उत्तरी भारत के लॉजिस्टिक गेटवे के रूप में स्थापित करना है।
📈 हरियाणा की तस्वीर बदलेगी: निवेश और रोजगार में ऐतिहासिक उछाल
इस पूरे औद्योगिक विकास के खाके से हरियाणा के इनवेस्टमेंट परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में दो मेगा प्रोजेक्ट्स — हिसार IMC और नांगल चौधरी लॉजिस्टिक हब — से हजारों युवाओं को रोज़गार और व्यवसायिक अवसर मिलेंगे।
-
HisarDevelopment #HaryanaIndustrialGrowth #MakeInIndia #EmploymentOpportunities #IndustrialCorridor