Table of Contents
Toggleसोशल मीडिया पर नई दोस्ती, दो दिन में मौत का बुलावा
जुलाना के गांव शादीपुर निवासी 22 वर्षीय सुरेश कुमार को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। प्रोफाइल पर नाम था प्रियाशी शर्मा। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और महिला ने जल्द ही उसे जरूरी काम के बहाने लाखनमाजरा बुला लिया। सुरेश अपने भांजे विनीत के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर तय स्थान पर पहुंच गया।
कॉलेज के पास पहुंचते ही हमला, हथियारों से किया वार
सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जैसे ही लाखनमाजरा स्थित महिला कॉलेज के पास पहुंचा, तो देखा कि वहां पहले से 8-10 युवक नकाब पहने खड़े थे। सभी मोटरसाइकिलों पर थे और उनके हाथों में डंडे, तलवार और गंडासे थे।
उससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, हमलावरों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। सुरेश और उसका भांजा दोनों जान बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरेश पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किए।
बुलेट को भी बनाया निशाना, मरा समझकर भागे हमलावर
हमलावरों ने सुरेश की बुलेट मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुरेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे मरा समझकर सभी नकाबपोश युवक वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने सुरेश को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लाखनमाजरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद PGI रोहतक रेफर कर दिया गया।
PGI में भर्ती, अंदरूनी और बाहरी चोटें गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार सुरेश के सिर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें हैं। कई अंदरूनी चोटें भी आई हैं। वह फिलहाल PGI रोहतक में इलाजरत है। पीड़ित का कहना है कि उसे महिला द्वारा जाल में फंसाया गया और यह हमला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था।
पुलिस जांच शुरू, इंस्टाग्राम प्रोफाइल और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं
लाखनमाजरा पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, प्रियाशी शर्मा नाम की प्रोफाइल की जांच की जा रही है — क्या यह असली है या फर्जी।
पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट, कॉल डिटेल्स और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।
सावधानी जरूरी: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप में न बरतें लापरवाही
यह घटना सोशल मीडिया के ज़रिए बढ़ती धोखाधड़ी और आपराधिक घटनाओं का एक बड़ा उदाहरण है। अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहना और किसी भी मिलने-जुलने की योजना को अपने परिवार या दोस्तों को बताना आज की ज़रूरत बन चुकी है।
Rohtak Crime, Lakhanmajra Attack, Instagram Trap, Youth Violence, PGI Rohtak, Haryana News, Social Media Crime