गुरुग्राम/पटौदी (अलख हरियाणा ब्यूरो):
हरियाणा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गुरुग्राम जिले के पटौदी कस्बे से सामने आया है, जहां सोमवार देर रात तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने झोपड़ी होटल में घुसकर होटल मालिक पर गोलियों की बौछार कर दी। वारदात इतनी योजनाबद्ध थी कि पहले कोल्ड ड्रिंक मांगी गई और फिर अचानक हमला कर दिया गया।
यह घटना जाटौली मंडी क्षेत्र स्थित झोपड़ी होटल की है। रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार तीन युवक होटल में पहुंचे। चश्मदीदों के अनुसार, युवकों ने पहले कोल्ड ड्रिंक मांगी और जब होटल मालिक मोनू और किचन में काम कर रहा लांगरी (रसोइया) राजू उनकी तरफ बढ़े, तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
मोनू को चार से अधिक गोलियां लगीं, जिन्हें गंभीर हालत में पटौदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, लांगरी राजू को भी गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर किया गया है।
गोलियों की आवाज सुनकर होटल स्टाफ और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।
#GurugramCrime, #PatodiMurder,#HaryanaCrimeNews, #HotelOwnerShot, #AlakhHaryana