मैनीक्योरमैनीक्योर हाथों की सफाई को कहा जाता है, जिसमें नेल्स से लेकर हाथ तक को क्लीन किया जाता है
नेन केयर
सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पेंट छुड़ाएं। फिर नाखूनों को काटकर उन्हें फाइलर से परफेक्ट शेप दें।
गरम पानी
छोटे टब में गुनगुना पानी भरकर रख लें। इस पानी में शैंपू डालकर चला दें। अब अपने हाथों को इसमें 10 मिनट तक डुबोकर रखें।
हाथों की सफाई
हाथों को डुबोने के 10 मिनट बाद हाथों को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। नाखून भी साफ हो जाएंगे।
क्रीम लगाएं
नाखूनों के लिए क्यूटिकल क्रीम आती है, उसे लगाएं। फिर अपने पसंद के कलर की नेल पॉलिश लगा लें। बस आपको मैनीक्योर मिनटों में हो जायेगा।
पेडीक्योर
पैरों की सफाई को पेडीक्योर कहा जाता है। इसमें पैरों की सफाई के साथ नाखूनों की भी केयर की जाती है।
नाखूनों की देखभाल
सबसे पहले नाखूनों को काट लें या ट्रिम कर लें। फिर नेल पेंट छुड़ा लें।
बड़ा टब लें
पेडीक्योर करने के लिए बड़ा टब लें और उसमें गुनगुना पानी भर लें। इस गुनगुने पानी में नींबू का रस और कोई भी शैंपू कॉइन साइज अमाउंट में डाल दें।
पैर साफ करें
अब इस पानी में करीब आधे घंटे तक पैरों को भिगोकर रखें। इससे पैर की सारी गंदगी फूल जाएगी। फिर एड़ियों और पैर को ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।
मॉइश्चाइजर
डेड स्किन निकल जायेगी और आपका पैर सुंदर दिखेगा। फिर मॉइश्चाइजर लगा लें।