कभी भी अपने प्रियजनों को कोई भी नुकीली या हिंसात्मक चीजें जैसे कि चाकू, तलवार या केंची जैसी चीजें कभी भी भेंट स्वरूप नहीं देनी चाहिए, इससे आप के और आप के प्रियजनों के रिश्तों में दरार आती है.
किसी भी व्यक्ति को कभी भी गिफ्ट में घड़ी नहीं देनी चाहिए, चाहे वो दीवार वाली घड़ी हो या हाथ में पहनने वाली, क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से आप के और आप के घर की सकारात्मक ऊर्जा उनके घर में चली जाती है.
अगर आप किसी व्यक्ति को भेंट में जूते देते हैं तो इससे वह व्यक्ति आप के जीवन से जल्द ही दूर चला जाता है और आप के घर में एक निगेटिव एनर्जी भी आने लगती है.
रूमाल या तौलिए ऐसी चीजें हैं जिन्हें गलती से भी किसी को भेंट में नहीं देनी चाहिए, यहां तक कि आप को अपना रुमाल किसी के साथ शेयर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रिश्तों में लड़ाइयां होने लगती हैं.
अगर आप किसी को गिफ्ट में परफ्यूम देते हैं तो इससे आप का और उनका रिश्ता खराब होता है, खासकर भूल से भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को परफ्यूम न दें, इससे आप का रिश्ता खत्म होने तक की नौबत आ सकती है.