Facial At Home:गेंहू के आटे से घर बैठे करें फेशियल,ग्लो देख हर कोई होगा हैरान

अब आपको फेशियल करवाने के लिए न ही पार्लर जाने की जरूरत पड़ेगी, न ही महंगी किट की, क्योंकि आज हम आपको गेंहू के आटे से फेशियल करना सिखाएंगे

चेहरे पर आटे का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत बढ़ने लगती है। अनचाहे बालों की समस्या भी कम होती है। इसलिए गेंहू के आटे से फेशियल करने से आपका चेहरा दमक उठेगा।

  एक बाउल में 1 चम्मच गेंहू का आटा और 2 चम्मच कच्चा दूध डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।   इसका गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब अपने चेहरे पर इस पेस्ट को अच्छे से लगा लें। फिर सूखने के लिए छोड़ दें।

 जब यह सूख जाए तब अपने चेहरे को धोएं और फिर हल्के हाथों से चेहरे को 5 मिनट तक मसाज दें।अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।

स्क्रब करने के लिए आपको 1 चम्मच गेंहू का आटा, 1 चम्मच चोकर और 4-5 बूंदें ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी

– एक बाउल में इन सभी चीजों को मिक्स कर लें। – अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में स्क्रबिंग करें

– किसी भी बर्तन में 1/2 चम्मच गेंहू का आटा और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालें। – अब सभी चीजों को मिक्स कर लें।

इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 5 मिनट तक अपने स्किन को रब करें।

लेकिन अगर आपके पास स्टीमर नहीं है, तो आप नॉर्मली तरीके से भी भाप ले सकती हैं। चेहरे को भाप दें और फिर 5 मिनट के लिए रूकें और किसी साफ कॉटन के कपड़े या कॉटन बॉल से चेहरे को थपथपाएं।