साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के चक्कर में महिलाएं कई बार साड़ी पहनते वक्त मामूली सी गलतियां कर देती हैं और इन्ही गलतियों की वजह से पूरा साड़ी लुक बिगड़ जाता है।
सादा पेटीकोट की बजाय शेपवियर के साथ साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक ज्यादा खूबसूरत दिखेगा
साड़ी की प्लीट्स कभी फैली नहीं होनी चाहिए। इसे सही तरह से सेट करें, ताकि ये देखने में भी खूबसूरत लगे