फैशन टिप्स:  साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए ट्राई कीजिये ये टिप्स  

 साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के चक्कर में महिलाएं  कई बार साड़ी पहनते वक्त  मामूली सी गलतियां कर देती हैं और इन्ही  गलतियों की वजह से पूरा साड़ी लुक बिगड़ जाता है।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको साड़ी पहनते वक्त जरूर रखना चाहिए।

साड़ी में आपका वजन ज्यादा ना दिखे तो आप साड़ी का पल्लु हमेशा खुला ही रखें। अगर आप इसमें प्लीट्स बना देंगी, तो आपके शरीर का ऊपर का भाग हैवी दिखेगा।

 खुला रखें पल्लु

अगर आपका वजन ज्यादा है तो हमेशा हल्के वजन वाली साड़ी को ही चुनें। अगर आप हैवी साड़ी पहनेंगी, तो आपका वजन और ज्यादा दिखेगा।

 साड़ी के वजन का रखें ध्यान

सादा पेटीकोट की बजाय शेपवियर के साथ साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक ज्यादा खूबसूरत दिखेगा

शेपवियर देगा परफेक्ट लुक

साड़ी की प्लीट्स कभी फैली नहीं होनी चाहिए। इसे सही तरह से सेट करें, ताकि ये देखने में भी खूबसूरत लगे

प्लीट्स को सही से बनाएं