Dining टेबल पर बैठने से पहले फॉलो करें ये Good Manners
जब हम दोस्तों या किसी नए इंसान के साथ बाहर रेस्तरां या कैफे जाते हैं, तो हमें टेबल मैनर्स का ध्यान देना पड़ता है। खाने की टेबल पर भी एटिकेट्स जरूरी हैं यह हर किसी को नहीं पता होता।
आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि दूसरों के साथ खाने की टेबल पर बैठें, तो किन चीजों का ध्यान आपको रखना चाहिए।
मुंह बंद करके चबाएं क्योंकि मुंह खोलकर खाने से खाना बाहर गिरता है,तो आपके लिए शर्मानक हो सकता है। इसलिए जब भी खाना खाएं, तो मुंह बंद करके खाएं
अपने स्मार्टफोन को टेबल से दूर रखें और साइलेंट या वाइब्रेट पर सेट करें। जब तक आप भोजन समाप्त न कर लें और मेज से दूर न हो जाएं, तब तक कॉल और मैसेज को बार-बार चेक बिल्कुल न करें।
डिनर टेबल पर मेकअप न करें .कुछ अपने मेकअप को सेट करने लगती हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें।अगर आपको अपनी लिपस्टिक सही करनी है, तो सीट से उठकर बाथरूम में जाकर उसे सही करें।
किसी को डिश के लिए उठकर टेबल के पार न जाएं। ससे अच्छा है कि आप अपने सामने वाले को वो डिश आपको सर्व करने को कहें। अगर कुछ डिशेज उनकी पहुंच से दूर हैं, तो उसे अपने साथी की तरफ बढ़ाएं।
कई लोगों को फोर्क और नाइफ से खाना नहीं आता। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। आप रेस्तरां के स्टाफ को अपने लिए साधारण स्पून लाने के लिए कह सकते हैं। बस दबाव में आकर फोर्क और नाइफ से खाने की कोशिश न करें।
कुछ लोगों को जल्दी खाने की आदत होती है। कुछ लोग स्लो ईटर्स होते हैं। अगर आपको बहुत ज्यादा तेज खाने की आदत है, तो अपनी स्पीड को थोड़ा-सा नियंत्रित करें। इसके अलावा, खाने में एकदम टूटे नहीं।
नैपकिन को हमेशा अपनी गोद में रखना चाहिए। वहीं, इसस अपनी उंगलियों को पोंछना चाहिए और मुंह को डैब करके पोंछना चाहिए। ध्यान रखें कि यदि नैपकिन नीचे गिर जाता है, तो उसे इस्तेमाल करने की बजाय सर्वर से दूसरा नैपकिन मांग लें।