अपनी साड़ी को लेकर आलिया ने कहा, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। कई महीनों की तैयारी के बाद यह मोमेंट आया है। साड़ी से ज्यादा टाइमलेस कुछ नहीं है। यह सब हाथ से बनाया हुआ है।
आलिया ने यह भी बताया कि यह साड़ी 1905 घंटे में बनी और 163 क्राफ्ट्समैन, वर्कर्स सभी ने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने सब्यसाची की साड़ी ही क्यों पहनी तो उन्होंने कहा, जिस चीज ने मुझे इस लुक की ओर आकर्षित किया, वह इसका ट्रेडिशनल क्राफ्ट्समैनशिप ।
आलिया ने बालों में मेसी बन बनाया था। इसके अलावा सिर पर पहनी हुई हेड ज्वेलरी की वजह से उनका लुक बेहद प्यारा दिख रहा था। एक्ट्रेस ने अपने हाथों में डायमंड की अंगूठियां पहनी थीं।
वहीं अगर आलिया के मेकअप की बात करें तो आलिया भट्ट ने लाइट मेकअप करते हुए बेहद लाइट रंग की ही लिपस्टिक भी कैरी की थी।