Skin Care: वैक्सिंग के बाद हो रही है जलन, खुजली तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय
गर्मी में वैक्सिंग से जलन के साथ ही रैशेज और रेडनेस हो जाती है। इससे राहत के लिए घर में इन उपायों का आप प्रयोग कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल लगाएं
वैक्सिंग के बाद स्किन पर जलन और रेडनेस हो रही है तो उस पर एलोवेरा जेल लगाएं। ये स्किन को ठंडक देने में मदद करेगा।
साबुन करें अवॉएड
वैक्सिंग के बाद साबुन को भूलकर भी ना लगाएं। इससे रैशेज और दाने बढ़ने या होने का डर रहता है।
गुलाबजल
वैक्सिंग के फौरन बाद टोनर के तौर पर गुलाब जल को स्किन पर लगा सकती हैं। ये भी स्किन रैशेज और दानों से राहत देगा।
बर्फ लगाएं
वैक्सिंग के बाद तेज जलन और खुजली हो रही है। साथ ही रेडनेस हो गई है तो बर्फ लगाने से राहत मिलेगी।
नारियल का तेल
वैक्सिंग के बाद होने वाली खुजली और दाने से राहत देने के लिए नारियल का तेल लगाने से भी राहत मिलती है।
कपूर का तेल
अगर वैक्सिंग स्किन पर रैशेज बढ़ा रही है तो कपूर को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से ठंडक मिलती है।