Alakh Haryana ( Yamunanagar News ) हरियाणा के यमुनानगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कमानी चौक पर अपने पिता का इंतजार कर रही 26 वर्षीय युवती का तीन अज्ञात आरोपियों ने ट्रक में अपहरण कर लिया। आरोपी उसे इंडस्ट्रीयल एरिया में ले गए, जहां बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को रेलवे स्टेशन चौक के पास छोड़कर फरार हो गए।
कैसे हुआ अपहरण?
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात करीब 9 बजे कमानी चौक पर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान, एक ट्रक में सवार तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती खींचकर ट्रक में डाल लिया। युवती के परिचित विनीत ने उसे अपहरण होते देखा और ट्रक का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपियों को रोकने में नाकाम रहा।
इंडस्ट्रीयल एरिया में दिया वारदात को अंजाम
अपहरण के बाद आरोपी ट्रक को शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया में ले गए। वहां, उन्होंने तीन घंटे तक ट्रक में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
रेलवे स्टेशन चौक के पास छोड़ा और फरार हुए आरोपी
घटना के बाद आरोपी रात करीब 12 बजे युवती को रेलवे स्टेशन चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी
यह घटना सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता पैदा करती है। पुलिस और प्रशासन को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Read this news also- महेंद्रगढ़ के JEE छात्र ने कोटा में की आत्महत्या, परिवार ने जताई मौत पर संदेह
#यमुनानगर #गैंगरेप #अपहरण #पुलिसजांच #महिलासुरक्षा #हरियाणान्यूज Yamunanagar: Girl raped, kidnapped from Kamani Chowk and the crime was carried out in a truck.
(इस घटना से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें।)