चरखी दादरी, 22 जुलाई: बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव झोझू कलां और जावा के जलघरों में एक दशक के लम्बे अंतराल के बाद पेयजल आपूर्ति शुरू हुई। विधायक नैना सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सतनाली फीडर से जलघरों तक पाइप लाइन बिछाए जाने के साथ ही जावा और झोझू कलां गांव की पेयजल किल्लत की समस्या का स्थाई समाधान भी हो गया है। गांव वासियों ने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान करवाने पर बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया है। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका एवं हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान ने बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जावा व झोझू कलां में पेयजल की भारी किल्लत थी। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में पूरे हलके की पेयजल किल्लत की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया। जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग ने बाढड़ा हल्के के विभिन्न गाँवो में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठप पड़ी पेयजल लाइनें बिछाने की योजना पर पुनः काम शुरू किया। जिसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर नजर आने लगे है। ग्रामीणों के लंबे संघर्ष और विधायक नैना के प्रयासों के बाद पेयजल किल्लत से जूझ रहें इन गाँवो की समस्या का स्थाई समाधान संभव हो पाया है।
जल्द खत्म होगी हल्के की पेयजल किल्लत कि समस्या: नैना चौटाला
विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि रेतीला क्षेत्र होने के कारण बाढड़ा हलके में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मुख्य समस्या है। जिससे महिलाएं ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने चुनाव में पेयजल किल्लत को दूर करने का वायदा किया था। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। गावं दातौली, मकड़ाना, चांगरोड़, आदमपुर डाढी, बलाली इत्यादि का भी पेयजल संकट दूर करने के लिए पाइप लाइनें पहले ही लग गई थी। अब जावा और झोझू कलां गांवों के जलघर तक भी पाईप लाइनें द्वारा पानी पहुँच गया है। अब इन गांव के अंदरुनी क्षेत्रों में भी पाईप लाइनें बिछा कर घर-घर तक पेयजल आपूर्ति की जाएंगी। हल्के के अन्य गांवों की पेयजल किल्लत दूर करने के प्रयास जारी हैं।