रोहतक, 22 दिसंबर। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए है। उन्होंने कहा कि दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए भी पूर्व सीएम हुड्डा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कस्बा सांपला के साथ भेदभाव किया और लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया। भाजपा ने छह साल के दौरान गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपये के विकास कार्य करवाए है। सांसद ने कहा कि अकेले सांपला कस्बे में नगर पालिका द्वारा करीब पचास करोड से अधिक विकास कार्य हुए है, जोकि रिकार्ड है। यह बात उन्होंने मंगलवार को सांपला में चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी सोनू देवी के चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मान चुकी है कि भाजपा ने ही एक समान विकास कराया है। कांग्रेस ने तो हमेशा ही झूठ की लूट की राजनीति की है और जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। प्रदेश में तो एक तरह से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो गया है। किसानों को बरगला कर कांग्रेस राजनीति कर रही है, जबकि देश की जनता को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी किसान हितेषी है, इसलिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि कानून लागू किए है। सांसद ने चेयरमैन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि कस्बे के नागरिक भाजपा सरकार के विकास कार्यो को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। बाद में पत्रकारो से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और अपना अस्तित्व बनाने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। सांसद ने एसवाईएल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एसवाईएल पर हरियाणा का हक है और पंजाब सरकार को हरियाणा का हक देना चाहिए। इस अवसर पर अभिनंदन भारद्वाज, राजेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा, नीरज भारद्वाज, सरिता नारायण, नरेश कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।