बाढड़ा || श्योराण खाप पदाधिकारियों ने ट्रेक्टरों का जत्था सोमवार को सुबह दिल्ली परेड के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा बार बार वार्ता को ठुकराने पर रोष जताया व किसानों से अनुशासित तरीके से ट्रेक्टर परेड में भागीदारी की अपील की। श्योराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेन्द्र बेरला की अध्यक्षता में गांव हड़ौदा के मुख्य स्टेंड से ट्रेक्टरों के जत्थे को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश की रीढ उस देश का किसान व नौजवान होता है लेकिन दुर्भाग्य की बात है केन्द्र सरकार आज किसान व नौजवान दोनों का उत्पीडऩ कर रही है। देश व प्रदेश में फसलों के उचित भाव न मिलने पर किसान भुखमरी के शिकार बनकर आत्म हत्या करने को मजबूर हैं। बेरोजगारी से परेशान युवावर्ग आज कुंठा का शिकार बनकर रह गया है। किसान बार बार सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को दरकिनार कर रहे हैं जिसके मजबूरीवश आज 26 जनवरी को देश के लाखों किसानों को मजबूरीवश दिल्ली में ट्रेक्टर यात्रा निकालनी पड़ रही है। इस अवसर पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए ट्रेक्टरों के जत्थे को रवाना किया। ट्रेक्टर जत्थे में इस दोरान विधानंद हंसावास, किसान सभा अध्यक्ष मा. रघबीर श्योराण, ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा, पारस, सरपंच विजय फौजी, रविंद्र गोपी, मंजीत गोपी आदि मौजूद थे।