हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 12वां इंटर जोनल युवा महोत्सव 26 से 27 अक्टूबर 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस संबंध में तैयारियां जोरों पर हैं। युवा महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कमेटियों के संयोजकों की बैठक को सम्बोधित किया। कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुई इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे। संचालन डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा ने किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने तैयारियों का जायजा लिया तथा आयोजन से संबंधित दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन की सफलता विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक है। उन्होंने संयोजकों से कहा कि वे अपने संबंधित कायोंर् पर लग जाएं तथा समय रहते कार्य का निपटान करें।
डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि जोनल युवा महोत्सव की प्रत्येक विधा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाली सभी विधाओं की विजेता टीमें इस इंटर जोनल युवा महोत्सव में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में फाइन आर्ट, थिएटर, म्यूजिक, डांस तथा लिटरेरी श्रेणियों में कुल 46 विधाएं होंगी।
डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स प्रो. हिमानी शर्मा ने बताया कि संयोजकों द्वारा संबंधित कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है। शीघ्र ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।बैठक में कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार व सहायक डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. अनिल भानखड़ उपस्थित रहे।