हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अधीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 13 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में कॉमर्स विभाग से सरिता, हरीश चंद्र, ईशांत लूथरा व ज्योति गहलोत, लॉ विभाग से मोहम्मद इम्तियाज खान व राकेश कुमार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से बलविंदर कुमार, फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग से विरेन्द्र कुमार, ज्योति व प्रीति गर्ग, शिक्षा विभाग से शोभा रानी, दृश्य कला विभाग से हर्षिका तथा हिन्दी विभाग से पवित्रा देवी शामिल हैं।