हरियाणा।एल्विश यादव ने यूट्यूबर को पीटने वाले मामले में अब सफाई दी है।बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि आपने फैसला कर मुझे दोषी करार दे दिया, लेकिन मुझे भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैक्सटर्न ने पिछले आठ महीने मेरे खिलाफ एक्स पर अभियान चला रखा था। एल्विश ने कहा कि मैक्सटर्न ने मेरे खिलाफ गालियां भी लिखी। वह मुझसे कई बार मिला, लेकिन बाद में वह मेरे खिलाफ हो गया। हर काम में टांग अड़ाने लगा।
मारपीट के वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को ट्रोल भी किया जा रहा था। लोग उनके खिलाफ बातें करने लगे थे। लोग एक तरफा बातें सुनकर एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे थे कि ये सब देखते हुए अब यूट्यूबर ने मामले को लेकर सफाई दी है। वो मामले को बढ़ता हुए देख लाइव आए और मामले की सच्चाई बताई है।
वीडियो में एक्टर ने कहा, ‘इंटरनेट पर मुझे लेकर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो आपने देखी होगी, जिसमें मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठा रहा हूं। एक वीडियो मैक्सटर्न द्वारा ने शेयर किया गया है, जिसमें वो मुझे गुंडा कह रहा है। वो कह रहा है कि मैंने उसे मारने की कोशिश की और उसी के आधार पर मुझे दोषी बताया जा रहा है। एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है, ये तो ऐसा है वैसा है, पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है, मैं इन सारी बातों को एक-एक करके क्लियर करूंगा।’
एल्विश यादव वीडियो में आगे कहते हैं, ‘अभी तक आपने एक साइड की स्टोरी सुनी और मैं चाहता हूं कि आप लोग दूसरी साइड की स्टोरी भी सुनें। मुझे बताने का हक और आपको सुनना भी चाहिए। जो लोग मेरे खिलाफ एक जुट होकर विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं और आवाज उठा रहे है, ये उनकी पुरानी आदत है। मैं ये सब 2020 से झेल रहा हूं। मेरे साइड की स्टोरी सुनो। आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था तो 8 महीने हो गए हैं। 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं। मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा। मुझे वो हमेशा पोक करता है। सारी चीजें मिल जाएंगी।’
View this post on Instagram
तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा- एल्विश यादव
इतना ही नहीं, एल्विश यादव ने मामले को लेकर आगे स्टोरी सुनाई और बताया, ‘बीच-बीच में मैक्सटर्न के साथ उनकी शूट के दौरान मुलाकात होती रही है। ये मुझे और मेरे फैंस को गंवार कहता था तो मैंने सोचा कि ये क्यों कहता है। मुझे खराब क्यों कहता है। मैं उससे बात करना चाहता था लेकिन, मैक्सटर्न ने मुझे गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसन मिलने को लेकर बातचीत के दौरान कहा कि तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा। जब मैं स्टोर पहुंचा तो वो सबकुच सेट करके बैठा था। कैमरा सेटअप किया था। माइक लगाया था। मैक्सटर्न अकेला नहीं था। वो चार लोग थे।’ वीडियो में एक्टर ने बताया कि ये उनके खिलाफ एक सोची समझी साजिश रची गई है।
यूट्यूबर सागर ठोकर ने क्या कहा
वहीं, पिटने वाले शख्स सागर ठाकुर ने आज तक से बात करते हुए मामले को लेकर कहा कि एल्विश यादव उनके पीछे बिग बॉस के टाइम से ही पीछे पड़े हुए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जब से एल्विश यादव की सोच का पर्दाफाश किया है तभी से वो और उनके फैंस सागर के पीछे पड़े हैं। सागर ने ऑनलाइन धमकी देने तक का आरोप लगाया है।