हरियाणा। हरियाणा के पानीपत का एक युवक साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को ऑनलाइन काम देने का झांसा देकर उसके रुपए लगवा लिए और मुनाफा भी नहीं हुआ। कुल 17 लाख की ठगी करने के बाद ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में जतिन ने बताया की 10 फरवरी को उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि मेरा नाम मीरा शर्मा और नैक्सोप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में बतौर एचआर मैनेजर कार्यरत हूं। इसके बाद उसने उसे जॉब का ऑफर देते हुए मैसेज भेजकर कहा कि उनकी कंपनी ऑनलाइन घर बैठे काफी पैसे कमाने का मौका देती है। जिसके बाद उसने जतिन को लिंक भेजकर उसपर क्लिक कर लाइक करने के लिए कहा । इसके बाद उनके कहे अनुसार वह क्लिक कर लाइक करता रहा। उनकी हिदायतों के अनुसार उनके पास 150 रुपए से शुरू होकर 8 हजार के लगभग रुपए उसके पास क्रेडिट हुए तो उसका विश्वास बन गया।
दूसरे ठग ने खुद को बताया रीसैप्शनिस्ट
इसके बाद एक अन्य ठग ने उसे खुद को रीसैप्शनिस्ट बताते हुए टेलीग्राम आइडी भेजी। जिस पर सैलरी कोड था। लिंक पर क्लिक करने पर उसके खाते में 50 से 200 रुपए के टास्क क्रेडिट उसके खाते में आने लगे। इसके बाद ठगों ने कहा कि कुछ टास्क प्रीपेड टास्क हैं, जिन्हें खरीदना होगा। ठगों ने उससे रुपए लगवाने शुरू कर दिए। ठगों ने झांसा देकर उसे अलग-अलग तरीके से खातों में कुल 17 लाख रुपए डलवा लिए।