alakhharyana.com || चरखी दादरी : पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि बारिश के कारण गलियों से लेकर बाजारों व खेतों तक जलभराव के जिम्मेदार अधिकारी व सरकार जिम्मेदार है। अगर समय रहते पुख्ता प्रबंध नहीं किए होते तो आज आमजन व किसान को परेशानी नहीं होती। किसानों की इस परेशानी को लेकर वे उनके साथ हैं। अगर आंदोलन करना पड़े तो भी वे तैयार हैं।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया तो चुनाव नहीं लड़ेंगे और क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सरकार ने दादरी जिला को अपने नक्शे से विकास करना भूला दिया है। जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ को लेकर ऐश कर रहे हैं। इस क्षेत्र का सिर्फ राम रुखाला ही है। हालंाकि क्षेत्र के विकास व जनसमस्याओं को लेकर वे कई बार मंत्री से लेकर सीएम तक पत्र लिख चुके हैं। बावजूद इसके कोई सूध नहीं ली जा रही है। कई गांवों में तो गलियों से निकलना ही दुभर है तो खेतों में किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं। अब तो जनता के साथ मिलकर दूसरी राह अपनानी पड़ेगी। इस अवसर पर प्रवीन सैनी, मोहन मकड़ानिया, संदीप फौगाट, भोलू खातीवास, हरिराम खुडानिया, सुरेंद्र झिंझर, विनोद वाल्मीकि व कुलदीप सैनी इत्यादि उपस्थित थे।