हरियाणा। हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मंगलवार को पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया। उनकी 10 साल बाद घर वापसी हुई है। उनके बेटे बृजेंद्र सिंह के करीब एक महीना पहले कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं।
इस दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा जितने भी हमारे कांग्रेस के नेता हैं, उनके साथ मेरा बहुल लंबा सफर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे लिए कहती है परिवारवाद, अब बहन, भाइयों को लेकर भी चलना परिवारवाद में आता है तो मैं क्या कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना एक भी बंदा नहीं बना पाई।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग बड़ी-बड़ी बात करते हैं। मैं भाजपा में दस साल रहा। जिस दिन मैं कांग्रेस छोड़कर गया, इस दौरान मैं सोनिया गांधी से मिलकर गया। मैंने कहा कि मेरी मजबूरी है। इसके बाद जब मैं भाजपा गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे पूछा कि आपका राजनीतिक सफर, तो मैंने कहा कि मेरा 42 साल करियर हो चुका है। कांग्रेस ने जो मुझे दिया है, वह कोई और दे नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी में दस साल रहा हूं, उसके लिए भी घटिया बात नहीं करूंगा।