Haryana Loksbha Chunav 2024 :हरियाणा में इनेलों ने लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने सोनीपत से अनूप सिंह दहिया, सिरसा से संदीप लोट और फरीदाबाद से सुनील तेवतिया को मैदान में उतारा है।
इस दौरान अभय चौटाला ने बताया कि पार्टी पहले तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आज तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।