Harana Mossam update :हरियाणा में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते कई जगहों पर बारिश के साथ -साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। वहीं दो जिले हिसार और कैथल में आकाशीय बिजली गिरने के भी मामले आए हैं।
आज फिर से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जींद, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।यानि इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि के असार हैं।
वहीं सिरसा, हिसार, पानीपत, अंबाला और यमुनानगर में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।वहीं यलो अलर्ट वाले जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं बनी हुई है।