भिवानी।UPSC की परीक्षा पास करने के बाद पहली बार अपने गांव लौटे भावेश का शनिवार को ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष जोगेंद्र तालु की अध्यक्षता में कस्बा तोशाम मे फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया तथा अन्य युवाओं को भावेश से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे का आह्वान किया। भावेश ख्यालिया ने 46वीं रैंक से यूपीएससी की परीक्षा पास कर भिवानी जिला का नाम रोशन किया है।
इस मौके ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने कहा कि भावेश ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आईएएस देश की सबसे मजबूत प्रशासनिक रीढ़ है तथा हालही में घोषित हुए यूपीएससी के रिजल्ट में भावेश ख्यालिया 46वीं रैंक हासिल कर अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने है।
उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी से अनेक प्रतिभाएं निकली है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाने का काम किया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी अपने जीवन का लक्ष्य तय करे तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करे, क्योंकि मेहनत को ही सफलता की चाबी कहा गया है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान ईश्वर बागनवाला, जंगबीर अलखपुरा, दयानंद हवलदार, राजबीर बागनवाला सहित अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।