Haryana Loksbha Chunav : ‘हरियाणा में 25 मई को मतदान होने वाले हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने वोटर्स को जागरूक करने के लिए एक से एक बढ़कर अनोखी पहल शुरू की है,ताकि वे वोट देने के आगे आएं। ।
इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने ‘वोट तो वोट हौवे छोरा देवे या छोरी … अनारकली उठो.. जैसे मजेदार मीम्स युवाओं को प्रेरित करने के लिए बनाये हैं। युवाओं द्वारा भी न केवल युवा इनको आगे शेयर कर रहे हैं बल्कि कमेंट्स व पोस्ट के जरिए आयोग को खुद भी ऐसे डायलॉग व मीम्स बनाकर भेज रहे हैं।
चुनाव आयोग द्वारा इन फिल्मी डायलॉग का किया उपयोग
झुकेगा नहीं…वोट करेगा : पुष्पा
वोट तो वोट हौवे ए छोरा देवे या छोरी : दंगल
अनारकली उठो वोट डालने जाना है : मुगल-ए-आजम
हाथ छोड़ दो राहुल ना..टीना चलो वोट देने : कुछ कुछ होता है
जल्दी आओ सिमरन वोट देने जाना है : कुछ कुछ होता है
मेरी यूनिफार्म मेरी आदत है जैसे कि सांस लेना अपने देश की रक्षा करना और वोट देना : रुस्तम
दोस्ती के एक असूल है मैडम चलो साथ वोट देने चलें : मैंने प्यार किया
बाबू मोशाय लाइन छोटी हो या बड़ी वोट जरूर करना : आनंद
होलीडे है बोलकर वोट के दिन पिकनिक पर निकल जाना इज नॉट फनी : जिंदगी न मिलेगी दोबारा
वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है जो.. आलस छोड़कर वोट डालने जाता है : जो जीता वो सिंकदर
परंपरा…प्रतिष्ठा…अनुष्ठान -वोट देने के बाद एक जिम्मेवार नागरिक : मोहब्बतें
दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलेट के लिए
अरे अखंडा हमें भी वोट देने जाना है
बाबू जी हम बीएलओ से कहकर 12 डी फार्म भर दिए हैं वो घर पे आएंगे और वोट लेकर जाएंगे : मिर्जापुर
सी विजिल एप के लिए
सुनो बे, अपना वोट हमको ही देना वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।
अंजाम का चिंता तुम कर लो बाबू, अगर सी-विजिल एप पर रिपोर्ट कर दिए न तो सोच लो तुम्हारा क्या होगा। : फुकरे