CM नायब सैनी ने करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दीपक बाबरिया द्वारा उम्मीदवारों हेतु जारी लेटर को लेकर कहा कि कांग्रेस में गाँधी और हुड्डा दोनों ही परिवारवाद के मोह में फंस गए हैं। सीएम नायब सैनी ने कहा कि बापू मैदान छोड़कर भाग गया , बेटे को फंसा दिया, अब बेटा भी हारेगा….. बावरिया क्या करेगा, वह लेटर लिखते रहेगा, लेकिन कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
स्वाति मालीवाल को लेकर कहा
स्वाति मालीवाल को लेकर जब सीएम नायब सैनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल में फ्रस्टेशन थी। वह शराब घोटाले में अंदर गया। पैसे ऐंठने का काम किया। अब वह बाहर आकर महिला आयोग की चेयरमैन को अपने की घर में पीटने का प्रयास करता है। यह महिलाओं का अपमान है। ये तो बेचारे कुछ समय के लिए आए थे, और सोच रहे थे कि कुछ बड़ी लूट हाथ लग जाएगी, और आराम से बैठकर खाएंगे। अब जेल में बैठकर खाएगा।