हरियाणा में नौतपा का आज तीसरा दिन है। लगातार कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल दहला देने वाली खबर देते हुए कहा है की आगामी चार दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आसार लगाए जा रहे हैं कि अबकी बार गर्मी अपनी चरम स्तर पर पहुंच जाएगी।नौतपा का कहर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल के लिए दो जून तक भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि सिरसा में दिन का पारा 48.4 डिग्री तक पहुंच गया है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात में अगले 4 दिनों में पारा बढ़ सकता है। दिन के तापमान में और बढ़ोतरी संभव है। 30 मई को तापमान कम होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार नौतपा के चलते अभी गर्मी से राहत मिलने के अभी कोई आसार नहीं है। इसके साथ ही तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। गर्मी के साथ तेज हवा और हीट वेव से परेशानी और बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर आप घर से बाहर हो तो छायादार या ठंडी जगहों में विश्राम लें। दिन में पर्याप्त पानी पिएं। हीटवेव की चपेट में आने से लोग बीमार भी हो सकते हैं। कई बार ये जानलेवा भी साबित होती है। लू लगने से चक्कर आना, मतली, सिरदर्द, तेज़ दिल की धड़कन और बेहोशी हो सकती है। अगर ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।