Kurushetra University : कुरुक्षेत्र के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज (आईआईएचएस) में विभिन्न कोर्सो में दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुवि के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदनों की तिथि तय की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज (आईआईएचएस) के विभिन्न कोर्सो में आज तक 4202 आवेदन हुए प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सो में दाखिले के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट 28 जून से 3 जुलाई तक प्रातः 8.30 बजे लगाई जाएगी जिसके बाद चयनित विद्यार्थी 4 जुलाई से 7 जुलाई तक तक फीस जमा करवा सकते हैं।