एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में नए शैक्षणिक सत्र 2024 के विद्यार्थियों के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत सुबह हवन यज्ञ करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.( डॉ.) शमीम अहमद ने शिरकत की एवं कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस नए शैक्षणिक सत्र में आने वाले हर छात्र का स्वागत है और हर छात्र को लक्ष्य हासिल करने के लिए दृढ़-प्रतिज्ञा, लक्ष्य के प्रति समर्पण, तथा अनुशासन बेहद जरूरी है। इसके साथ, लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत ही वो आधार है जो जीवन तथा करियर सफलता का रास्ता प्रशस्त करता है।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिकस प्रो.आर. के. गुप्ता ने नव दाखिला प्राप्त विद्यार्थियों का शैक्षणिक अनुकूलन अपने विद्वतापूर्ण संबोधन में किया और अपनी शुभकामनाएं नव प्रवेश छात्रों को दी। डाॅ. एकता चहल ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर यश अत्री ने करियर सफलता के लिए बहुमूल्य परामर्श अपने प्रेरणादायी संबोधन में दिया। यश अत्री ने विद्यार्थियों से फोकस्ड होकर अपने अध्ययन तथा कॅरियर लक्ष्य पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने उचित समय प्रबंधन पर विशेष जोर दिया तथा व्यर्थ में समय गंवाने से बचने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में एक बेहतर इंसान बनने तथा नेक कार्यों एवं सफलता से रोल मॉडल बनने का आह्वान किया।
विश्वविद्यालय के डीन अप्लाइड साइंसेज डॉ संदीप सिहाग ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र कल्याण कार्यक्रम, योजनाओं तथा क्षमता संवर्धन मंचों बारे विस्तृत जानकारी दी।
विश्वविद्यालय एडमिशन डायरेक्ट राजेंद्र गोयत ने विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की कन्वीनर एवं डीन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रोफेसर रेखा गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करता है ।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ.राजीव दहिया,विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार ,सभी संकायों के डीन, विभागों के अध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।