हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह और पीएमओ मंजू कादयान सहित अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर में वार्डो का निरीक्षण किया और सेवाएं परखीं। इस दौरान मरीज और उनके साथ आए तीमारदारों से भी उन्होंने बातचीत की और स्टाफ के व्यवहार तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित चर्चा की।
वहीं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े कुछ लोगों ने भी एक मांग पत्र सौंपकर उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की मांग की। इस पर वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लोगों को जल्द से जल्द उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर का दौरा किया है व स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हैं। दवा, वाटर कूलर, लिफ्ट संबंधित कुछ विषयों पर लोगों ने जो मांग रखी हैं उन्हें जल्द पूरा करवाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल परिसर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के विषय पर चर्चा की। इस मौके पर एसएमओ विनय कुमार, डीएमएस डॉ देवेंद्र मेघा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ ममता, एसएचओ महिला थाना राजेश कुमारी, एसएचओ सिटी थाना हरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।