रोहतक: सदर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दवा की पेटियों में छिपाकर ले जाई जा रही 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। तस्करों ने बंद बॉडी वाले ट्रक में शराब की तस्करी की योजना बनाई थी और माल की बिल्टी भी दवाओं के नाम पर तैयार की गई थी।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, ट्रक के आगे चल रही कार में मौजूद मुख्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया।
कैसे हुआ खुलासा?
सदर थाना प्रभारी ऋषभ सोढ़ी ने बताया कि एएसआई मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि जींद की ओर से रोहतक में एक बंद बॉडी ट्रक में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जींद बाईपास के पास ट्रक को रुकवाया और जांच शुरू की।
चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में दवाओं का सामान है और इसके लिए उसने दवा से संबंधित कागजात भी दिखाए। लेकिन पुलिस को संदेह हुआ और सख्ती करने पर ट्रक की जांच करवाई गई।
518 पेटियों में भरी थी शराब
जांच में ट्रक से 518 पेटी शराब बरामद हुई, जो दवाओं की पेटियों की तरह पैक की गई थी। शराब की पेटियों पर दवाओं के लेबल भी चस्पा थे ताकि किसी को शक न हो।
मुख्य आरोपी फरार, चालक गिरफ्तार
चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक का मालिक कार में उसके आगे-आगे चल रहा था। लेकिन जब उसने पुलिस को देखा तो मौके से भाग निकला। ट्रक चालक की पहचान सोनीपत के जसराना निवासी सतीश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब तस्करी का यह नेटवर्क बड़ा हो सकता है। इस मामले की जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह कार्रवाई अवैध तस्करी पर पुलिस और आबकारी विभाग के ठोस प्रयासों को दर्शाती है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Rohtak: Illegal liquor worth Rs 50 lakh seized, smuggling was going on under the guise of medicines.