Alakh Haryana (Jind & Hisar News) हरियाणा में बीती रात दो बड़े सड़क हादसे सामने आए, जिनमें जींद और हिसार में हुई घटनाओं से दो महिलाओं की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
जींद जिले में 6 जनवरी की रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में नोएडा निवासी सुप्रिया (35) और सुषमा (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अर्जुन (38) और सैफ (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा नेशनल हाईवे 352 पर भिड़ताना और गांव भभेवा के बीच हुआ। मृतक और घायल सभी वैष्णो देवी दर्शन के बाद नोएडा लौट रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है।
लुदाना चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों के शव गाड़ी में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिसार: पुलिस गाड़ी और कार में टक्कर, SHO समेत 4 घायल
हिसार में 5 जनवरी की रात जींद रोड पर घने कोहरे के कारण पुलिस की गाड़ी और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार SHO सुमेर सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार गणेश और सोनू को भी सिर और पैर में चोटें आईं।
पुलिस टीम रेड के लिए जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को इलाज के लिए हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में हिसार रेफर कर दिया गया।
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि हादसे के पीछे कोहरे को प्रमुख वजह माना जा रहा है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसों पर सवाल
हरियाणा में लगातार हो रहे सड़क हादसे राज्य की सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और खराब मौसम के दौरान वाहन चलाते समय सतर्क रहें और गति सीमा का पालन करें।