रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के सदर थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची का 22 वर्षीय चचेरा भाई ही निकला। आरोपी बच्ची को बहाने से अपने घर ले गया, जहां उस समय कोई मौजूद नहीं था और उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता बार-बार रोती रही और आरोपी से छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसने बच्ची की एक न सुनी। जब बच्ची ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मारकर चुप करा दिया और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
### **टैग्स:**
#HaryanaNews #RohtakCrime #CrimeNews #RapeCase #JusticeForGirls #ChildSafety