भिवानी, 14 फरवरी 2025: हरियाणा के भिवानी जिले के खानक गांव में एक लुटेरी दुल्हन शादी के अगले ही दिन परिवार को गर्म दूध पिलाकर बेहोश कर गई और गहने व पैसे लेकर फरार हो गई। इस मामले में एक स्थानीय नेता समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण: 32 वर्षीय मुंशी गुरपाल की शादी 18 जनवरी 2025 को पंजाब के संगरूर निवासी रीना कौर से हुई थी। शादी की व्यवस्था के लिए गांव की अनीता, फतेहाबाद के जल्लोपुर गांव के नेता रमेश उर्फ लड्डू और भूना गांव के रामनिवास ने 85 हजार रुपये लिए थे।
कैसे दिया वारदात को अंजाम? शादी के अगले दिन, 19 जनवरी की रात को दुल्हन ने पूरे परिवार को गर्म दूध पिलाया। सुबह जब सभी की आंख खुली, तो रीना गायब थी। उसने मुंह दिखाई में मिले 10 हजार रुपये, साढ़े तीन तोले सोने के गहने और चांदी की पायजेब लेकर फरार हो गई। उसके साथ एक आशा नाम की लड़की भी लापता है।
पुलिस कार्रवाई: परिवार ने जब शादी करवाने वाले बिचौलियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिवार ने तोशाम थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
टैग्स: #भिवानी #लुटेरीदुल्हन #हरियाणाखबरें #धोखाधड़ी #शादीठगी #Punjab #HaryanaNews