चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी पर भरोसा जताते हुए उन्हें राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1990 बैच के अनुराग रस्तोगी इससे पहले भी तीन दिन के लिए मुख्य सचिव रह चुके हैं।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहेंगे
अनुराग रस्तोगी मुख्य सचिव बनने के साथ-साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी कार्यरत रहेंगे। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बजट तैयारियों में जुटे हुए हैं। सरकार ने इस पद के लिए वरिष्ठता की बजाय उनके अनुभव को प्राथमिकता दी है।
मुख्य सचिव पद की दौड़ में ये अधिकारी भी थे शामिल
मुख्य सचिव बनने की दौड़ में 1990 बैच के पांच आईएएस अधिकारी शामिल थे। इनमें सबसे सीनियर सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा का नाम भी था।
- सुधीर राजपाल: वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
- डॉ. सुमिता मिश्रा: हरियाणा की गृह सचिव
डॉ. विवेक जोशी बने चुनाव आयुक्त
हरियाणा के निवर्तमान मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी ने समय से पहले वीआरएस लेकर चुनाव आयोग में शामिल होने का फैसला किया।
पहले भी रह चुके हैं तीन दिन के लिए मुख्य सचिव
पिछले साल 31 अक्टूबर 2024 को टीवीएसएन प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद अनुराग रस्तोगी तीन दिन के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव बनाए गए थे। हालांकि, चार नवंबर 2024 को डॉ. विवेक जोशी ने यह पद संभाल लिया था। अब उनके चुनाव आयोग में जाने के बाद, अनुराग रस्तोगी को फिर से मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#HaryanaNews #IASAnuragRastogi #ChiefSecretaryHaryana #HaryanaGovernment #AnuragRastogi #ElectionCommission #AlakhHaryana