हरियाणा सरकार ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के 36 गांवों में बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है। यह कार्रवाई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है, जिसमें अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
8 मार्च तक प्रशासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट
गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया कि तीन दिनों के भीतर कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के तहत अनिवार्य है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन गांवों में चलेगा बुलडोजर
अधिकारियों के अनुसार, सोनीपत जिले के 36 स्थानों पर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इनमें शामिल प्रमुख गांव हैं:
- गढ़ी सराय नामदार खां, सिवाना, बड़ौता, शामड़ी सिसान, कथूरा, कैलाना खास, मिर्जापुर खेड़ी, घड़वाल, शामड़ी लोहचब, रभड़ा, भंडेरी, मदीना, माहरा, ठसका, गंगाना, मोई हुड्डा, कासंडी, नूरण खेड़ा, रिंढाना, बरोदा, चिड़ाना, छिछड़ाना, जसराणा आदि।
ग्रामीणों में मचा हड़कंप, प्रशासन ने मांगा सहयोग
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गांवों में भय और हलचल का माहौल है। कई ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर मकान बना लिए हैं, जिससे भूमि का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा ऑपरेशन
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। प्रशासन ने गांवों में अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती कर दी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन सही तरीके से हो।
सोनीपत में इस बुलडोजर एक्शन पर क्या असर पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें।