करनाल: होली के दिन जहां लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं करनाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सैनी कॉलोनी में दोस्तों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हिमांशु (निवासी खेड़ा छपरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छोटी कहासुनी बनी जानलेवा
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने हिमांशु पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक घायल हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस, सीआईए और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी बलड़ी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
टैग्स:
#KarnalNews #HoliViolence #CrimeNews #Murder #AlakhHaryana