गन्नौर, हरियाणा: होली का त्योहार जहां कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया, वहीं कुछ परिवारों के लिए यह गमगीन भी रहा। शुक्रवार को ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे रोहतक में तैनात एएसआई सुभाष की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई सुभाष मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वह फरमाना के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुभाष को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ड्राइवर मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस की गाड़ी समय पर पहुंच जाती, तो एएसआई सुभाष की जान बच सकती थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
टैग्स:
#HaryanaNews #RoadAccident #ASISubhash #PoliceNews #Ganaur #AlakhHaryana