
करनाल के नीलोखेड़ी से भाजपा विधायक भगवान दास कबीर पंथी के गनमैन कांस्टेबल सुखदयाल इन दिनों अपनी अनोखी मूंछों के कारण सुर्खियों में हैं। उनके परिवार के सभी पुरुषों को मूंछें रखने का शौक है, लेकिन सुखदयाल की मूंछें खास तौर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
हर जगह होती है मूंछों की तारीफ
कांस्टेबल सुखदयाल ने बताया कि जब भी वे किसी बड़े-बुजुर्ग से मिलते हैं, तो वे उनकी मूंछों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने हरियाणवी संस्कृति को जिंदा रखा हुआ है। उन्होंने 2019 में हरियाणा पुलिस ज्वाइन करने के साथ ही मूंछें बढ़ानी शुरू की थीं और तब से उनकी यह पहचान बन गई है।
लोग घूम-घूमकर देखते हैं उनकी मूंछें
जहां भी कांस्टेबल सुखदयाल जाते हैं, लोग रुककर उनकी मूंछों को देखने लगते हैं। उनकी अनोखी मूंछें हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं, जिससे वे इलाके में काफी मशहूर हो गए हैं।
मूंछों की देखभाल का खास तरीका
सुखदयाल ने अपनी मूंछों के रखरखाव का भी राज खोला। वे रोज़ सुबह नहाने के बाद मूंछों पर सरसों और नारियल का तेल लगाते हैं, फिर कंघी कर उसे संवारते और बांध लेते हैं। साथ ही, वे मूंछों को धूल-मिट्टी से बचाने का भी खास ख्याल रखते हैं।
👉 हरियाणा की और भी रोचक खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: ALAKH Haryana